UPAHAAR (kapda evam Khilauna Bank)

CLOTHES 0

TOYS

0

STATIONARY SETS

0



Distribution Process

"उपहार" (कपड़ा एवम् खिलौना बैंक)

रीवा शहर में जरूरतमंद लोगों के लिए माननीय कलेक्टर डॉक्टर इल्लैया राजा टी ज़िला रीवा के निर्देशानुसार "उपहार" (कपड़ा एवम् खिलौना बैंक) की स्थापना सुदिशा फाउंडेशन (NGO) के द्वारा की जा रही है । उक्त केंद्र पर हर आयु वर्ग के इच्छुक दानकर्ता अपने वस्त्रों का दान कर सकते हैं एवं बच्चों के खिलौने भी दान के रूप में प्राप्त किए जाएंगे, जिन्हें जरुरतमंदो एवं गरीब बच्चों तक पहुँचाने की व्यवस्था सुदिशा फाउंडेशन द्वारा कि जाएगी।
आप दान कर जरुरतमंदो की मदद एवं आत्मिक सुख प्राप्त कर सकते हैं। आप यह दान द्वितीय तल, महामृत्युंजय कॉम्पलेक्स, एस.ए.एफ. चौक, रीवा ( म.प्र. ) में पहुँचा सकते हैं अथवा हमें सम्पर्क कर सकते हैं हम आपका दान आपके घर से ले जायेंगे l

आओ करे पुण्य काम
आओ करे वस्त्रदान।।
(कृपया सुनिश्चित करें की आपका दिया हुआ दान सही स्थिति में हो जिसे ग्रहीता उपयोग कर सकें )
पता - द्वितीय तल, महामृत्युंजय कॉम्पलेक्स, एस.ए.एफ. चौक, रीवा ( म.प्र. )
मो. न. – 7225867433, 7987206307